अनपढ़ माँ , Heart Touching Story in Hindi.‼️

अनपढ़ माँ , Heart Touching Story in Hindi.

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपसे अनपढ़ माँ और बेटे की स्टोरी शेयर करने वाले हैं तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें !

एक मध्यम वर्गीय परिवार के एक लड़के ने 10 वी की परीक्षा में 90% अंक प्राप्त किए! पिता ने मार्कशीट देखकर खुशी खुशी अपनी बीवी से कहा कि बना लीजिए मीठा दलिया , स्कूल की परीक्षा में आपके लाडले को 90% अंक मिले हैं माँ किचन से दौड़ती हुई आई और खुशी खुशी बोली मुझे भी दिखाइए मुझे भी मेरे लाल का रिजल्ट देखना हैं।

उसी बीच लड़का फटाक से बोला बाबा उसे रिजल्ट कहां दिखा रहे हैं, क्या वह पढ़ लिख सकती हैं वो तो अनपढ़ है अश्रुपूर्ण भरी आँखों को पल्लू से पूछती हुई मां दलिया बनाने चली गई , ये सब पिता ने देखा और कहा हां बेटा तूने बिल्कुल सही कहा!

जब हमारी शादी हुई तो तीन महीने के अंदर ही तुम्हारी मां गर्भवती हो गई,  मैंने सोचा शादी के बाद ही कहीं घूमने नहीं गए एक दूसरे को ठीक से समझे भी नहीं,  चलो इस बार अबॉर्शन करवाकर आगे चांस लेते हैं
लेकिन तुम्हारी मां ने जोर देकर कहा नहीं घूमना – फिरना और आपस में समझना यह सब कुछ बाद में फिर तेरा जन्म हुआ! वो अनपढ़ थी ना….

जब तू गर्भ में था, तो उसे दूध बिल्कुल पसंद नहीं था उसने तुझे स्वस्थ बनाने के लिए हर दिन 9 महीने तक दूध पिलाया… क्योंकि वो अनपढ़ थी ना….

तुझे सुबह 7:00 बजे स्कूल जाना रहता था इसलिए सुबह 5:00 बजे उठकर तेरा मनपसंद नाश्ता और डिब्बा बनाती थी! क्योंकि वो अनपढ़ थी न….

जब तुम रात में पढ़ते पढ़ते सो जाते थे , तो वह आकर तुम्हारी कॉपी और किताब बस्ते में भरकर तुम्हें बिस्तर पर सुलाती थी और उसके बाद ही सोती थी। और रात में बार बार जागकर तुम्हें ओढ़नी से ढकती थी ! क्योंकि वो अनपढ़ थी न….

बचपन में तुम ज्यादातर समय बीमार रहते थे तब वो रात रात भर जाग कर भी सुबह जल्दी उठती थी और काम पर लग जाती थी ! क्योंकि बेटा वो अनपढ़ थी न….
तुम्हारे लिए ब्रांडेड कपड़े लाने के लिए मेरे पीछे पड़ती थीऔर खुद सालों तक एक ही साड़ी पर रहती थी ! क्योंकि वो अनपढ़ थी न…

ये सब सुनकर लड़का रोते रोते अपनी माँ से लिपटकर बोलता हैं, माँ मुझे तो कागज पर 90% अंक मिले हैं लेकिन आप मेरे जीवन को 100% बनाने वाली पहली शिक्षक हो , माँ में आज भी अशिक्षित हूँ और आपके पास PHD के ऊपर भी उच्च डिग्री हैं क्योंकि आज में अपनी माँ के अंदर छुपे हुए डॉक्टर , शिक्षक , वकील , ड्रेस डिजाइनर , बेस्ट कुक इन सभी के दर्शन कर लिए! माँ मुझे क्षमा कर दीजिए !

अनपढ़ माँ
अनपढ़ माँ

बेटा जो आपकी नजर में पढ़े लिखे लोग हैं ना वो सब पहले अपना स्वार्थ और मतलब देखते हैं लेकिन आपकी माँ ने आज तक कभी नही देखा ! क्योंकि अनपढ़ है न वो….
वो खाना बनाकर और हमे परोसकर कभी कभी खुद खाना ही भूल जाती है ! इसलिए मैं गर्व से कहता हूं ! तुम्हारी माँ अनपढ़ हैं।

I Love You Mom 

दोस्तों आपको अनपढ़ माँ , Heart Touching Story in Hindi. कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं!

दोस्तों अगर आपको यह कहानी पसंद आया तो कमेंट में Good या Bed लिखकर जरूर बताएं । क्या हम इसी तरह  आर्टिकल पर पोस्ट हर दिन लाये….? और हा आपके मन मे कोई भी सवाल हो आप मुझे Commant करके बता सकते हो हम उसका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

👉 इनको भी पढ़े –

1. ” ईश्वर से मुलाकात ” ऐसी जबरदस्त कहानी आपने कभी नही पढ़ी होगी।
2. ” मक्खी का लालच ” ये कहानी आपको लालची होने से बचाएगी।
3. स्वादिष्ट खाना देखकर हमारे मुँह में पानी क्यों आ जाता हैं?

About The Auther – 🎤

About the Auther
About the Auther

Hello Friends मेरा नाम बबलू रेगर , भीलवाड़ा , राजस्थान से हूं। Myworldtimes.com  में आपका स्वागत हैं । में ब्लॉगिंग करता हूं और  में इंस्टाग्राम पर पोस्ट Create करता हूं। आप हमें इन सोशल मीडिया अकाउंट पे भी फॉलो कर सकते हैं।
मेरे सोशल मीडिया अकाउंट ये हैं- 📱
1. Instagram
2. Facebook page
3. Twitter
4. Youtube

🌐 Myworldtimes.com वेबसाइट में आप सभी का स्वागत हैं , हम आपके लिए इस वेबसाइट पर हिन्दी मे टेक्नोलॉजी , रोचक जानकारी और motivational story , Motivational Quotes , Facts Knowledge , Phychology Facts , Hindi Stories , Online Test, Quiz और आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प जानकारी हर रोज आप तक पहुचाते हैं। ध्यान दे हम अपनी तरफ से आपको myworldtimes.com वेबसाइट पर बेस्ट और बिल्कुल सही जानकारी देने की कोशिश करते हैं , लेकिन फिर भी इस वेबसाइट में दी गई जानकारी 100% सही हैं या नही इस बात की कोई गारंटी नही है।

➡️ Post को पूरा पढ़ने के लिए Thanks 🙏

             Motivation Quotes 👇                 स्पष्ट बोलने वाला व्यक्ति एक इंजेक्शन की तरह है इसमें थोड़ी देर के लिए दर्द होता है , लेकिन फायदा जीवन पर रहता है!!

2 thoughts on “अनपढ़ माँ , Heart Touching Story in Hindi.‼️”

  1. Ankit rajput

    Chutiya hote hai vo log jo apni ma ko anpadh samjhate hai zindagi ka rasta to ma hi dikhti hai

Comment

Discover more from My World Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top