Motivational Quotes in Hindi by Bhagat Singh.❗️

 देश की सरकार भगत सिंह को शहीद नहीं मानती हैं ,जबकि आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले भगत सिंह हर हिंदुस्तानी के दिल में बसते हैं।

  भगत सिंह का जन्म 27 सितंबर 1907 को लायलपुर जिले के बंगा में हुआ था , जो अब पाकिस्तान में है।
   23 मार्च 1931 को भगत सिंह तथा उनके दो साथियों सुखदेव व राजगुरु को फांसी दे दी गई। फांसी पर जाने से पहले वे ‘ बिस्मिल , की जीवनी पढ़ रहे थे जो सिंध (वर्तमान पाकिस्तान का एक सूबा) के एक प्रकाशक भजन लाल बुक्सेलर ने आर्ट प्रेस सिंध से छापी थी।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपसे शेयर करने वाले भगत सिंह के अनमोल विचार Bhagat Singh Quotes in Hindi तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़एगा।

Motivational Quotes in Hindi by Bhagat Singh.

मेरी महफ़िल है मेरा सेहरा,
 मेरा कफ़न है वतन मेरा,
 एक जिंदगी नहीं,
 हर जनम वार दू हिंदुस्तान पर। 
 -भगत सिंह

लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आएगा,
 मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा।
 -भगत सिंह

सीने पर जो ज़ख्म है,
 सब फूलों के गुच्छे हैं,
 हमें पागल ही रहने दो,
 हम पागल ही अच्छे हैं।
 -भगत सिंह

इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज़्बातों से,
 अगर मैं इश्क़ लिखना भी चाहूँ,
 तो इंक़लाब लिख जाता हूँ।
 -भगत सिंह

राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है,
 मैं एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आजाद हैं।
 -भगत सिंह

 में फांसी पर भी हंस कर चढ़ना चाहूंगा,
 ताकि दुनिया वालों को दिखा सकूँ
 की एक क्रांतिकारी देशभगत देश की लिए,
 खुद को कुरबान कर सकता है।
 -भगत सिंह

जिंदगी तो अपने  दम पर जी जाती है,
 दूसरों के कन्धों पर तो जनाजे उठाये जाते है।
 -भगत सिंह

.दिल से निकलेगी नहीं मरकर भी वतन की उल्फत,
 मेरी मिट्ठी से भी खूशबू-ए-वतन तेरी आएगी।
 -भगत सिंह

वे मेरा क़त्ल कर सकते है,
 पर मेरे विचारो का नहीं,
 वे मेरे शरीर को कुचल सकते है,
 पर मेरे जज्बे को नहीं। 
 -भगत सिंह

मेरा एक ही धर्म है,
 और वो है देश की सेवा करना।
 -भगत सिंह

सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
.दुश्मन की सांसे थम जाए,
 आवाज में इतनी धमक रखता हूँ।
 -भगत सिंह

इश्क़ करना हमारा पैदायशी
      हक़ है, तो क्यों न
 वतन ए मिट्टी को अपना
      महबूब बना लें !
         -भगत सिंह

तो दोस्तों आपको ये Motivational Quotes in Hindi by Bhagat Singh कैसे लगे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा।

 दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो कमेंट में Good या Bed लिखकर जरूर बताएं । क्या हम इसी तरह  आर्टिकल पर पोस्ट हर दिन लाये….? और हा आपके मन मे कोई भी सवाल हो आप मुझे Commant करके बता सकते हो हम उसका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

 👉 इनको भी पढ़े –

1. ” ईश्वर से मुलाकात ” ऐसी जबरदस्त कहानी आपने कभी नही पढ़ी होगी।
2. ” मक्खी का लालच ” ये कहानी आपको लालची होने से बचाएगी।
3. स्वादिष्ट खाना देखकर हमारे मुँह में पानी क्यों आ जाता हैं?

About The Auther – 🎤

About the Auther
About the Auther

Hello Friends मेरा नाम बबलू रेगर , भीलवाड़ा , राजस्थान से हूं। Myworldtimes.com  में आपका स्वागत हैं । में ब्लॉगिंग करता हूं और  में इंस्टाग्राम पर पोस्ट Create करता हूं। आप हमें इन सोशल मीडिया अकाउंट पे भी फॉलो कर सकते हैं।
मेरे सोशल मीडिया अकाउंट ये हैं- 📱
1. Instagram
2. Facebook page
3. Twitter
4. Youtube

🌐 Myworldtimes.com वेबसाइट में आप सभी का स्वागत हैं , हम आपके लिए इस वेबसाइट पर हिन्दी मे टेक्नोलॉजी , रोचक जानकारी और motivational story , Motivational Quotes , Facts Knowledge , Phychology Facts , Hindi Stories , Online Test, Quiz और आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प जानकारी हर रोज आप तक पहुचाते हैं। ध्यान दे हम अपनी तरफ से आपको myworldtimes.com वेबसाइट पर बेस्ट और बिल्कुल सही जानकारी देने की कोशिश करते हैं , लेकिन फिर भी इस वेबसाइट में दी गई जानकारी 100% सही हैं या नही इस बात की कोई गारंटी नही है।

➡️ Post को पूरा पढ़ने के लिए Thanks 🙏

Comment

Discover more from My World Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top