लोगों से बात कैसे करें ? बात करने के 7 स्मार्ट तरीके।

लोगों से बात कैसे करें ? बात करने के 7 स्मार्ट तरीके।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि लोगों को इंप्रेस करने तथा उनके साथ कनेक्ट होने के लिए किस तरीके से बात करें। आज मैं आपको लोगों से बात करने के 7 ऐसे  स्मार्ट तरीके बताऊंगा जिससे आप अपनी लाइफ में अपनाकर लोगों में अपनी बात रख सकते हैं और उनको अच्छे से इंप्रेस कर सकें।  आई शुरू करते हैं।

1. लोगों से बात करने के लिए आपको अपनी आवाज को लिमिट से यूज करना चाहिए। अगर आप अपनी आवाज को लिमिट से यूज कर सकते हैं तो बहुत अच्छा रहेगा।

2. अच्छे से बात करने के लिए आपको Eye to Eye कांटेक्ट करना बहुत जरूरी होता है इससे आप अगर किसी इंसान को कुछ अच्छी बात सीखा रहे हो या समझा रहे हैं तो वह इंसान बहुत जल्दी समझ जाता है।

3. लोगों से अच्छे से बात करने के लिए डरना नहीं चाहिए। कभी-कभी यह भी देखा गया है कि हम किसी नए इंसान या इंटरव्यू देने जाते हैं तो हम किसी से बात करने से डरते हैं ऐसा बिल्कुल भी ना करें।

4. बात करते स्माईल देना भी जरूरी है आप स्माइल देकर बात करेंगे तो लोग आपको पसंद करेंगे और वो आपसे बात करना चाहेंगे।

5. बात करते वक्त अपने मन को एकदम शांत रखें क्योंकि अगर आप शांत मन से बात करेंगे तो आप अच्छे से बात कर पाएंगे। अगर आप शांत मन से बात नहीं करोगे तो अगले व्यक्ति को भी आपकी बात समझ में नहीं आएगी। उन्हें आपकी बातों पर डाउट रहेगा और आप अच्छे से अपनी बात से नहीं रख पाओगे।

6. अगर आप मजाकिया इंसान की तरह बात करते हैं तो लोग आपको पसंद करेंगे और आपसे बात करना चाहते हैं इसलिए थोड़ा मजाकिया बने ताकि लोग आपको पसंद करें। और ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि आप पूरी तरह मजाक में रहे आप सीरियस होकर मजाक में बात कर सकते हो।

7. अच्छे से बात करने के लिए अगर आपसे बात करते समय गलती से कुछ गलत वर्ड निकल गया हो तो आप उस गलती के लिए सॉरी बोल सकते हो। इससे यह होगा कि अगला व्यक्ति आप पर विश्वास करेगा और आप अपनी बात जारी रख सकते हो।

लोगों से बात कैसे करें
लोगो से बात करने के स्मार्ट तरीके

अगर आप इन 7 पॉइंट्स को ध्यान में रखकर बात करेंगे तो वाकई में आप अच्छे से बात कर पाएंगे और आप अपनी बात लोगों में रख पाएंगे ।

 अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो कमेंट में Good या Bed लिखकर जरूर बताएं । क्या हम इसी तरह  आर्टिकल पर पोस्ट हर दिन लाये….?

इनको भी पढ़े –

  1. लिफ्ट में शीशा क्यों होता हैं ?
  2. हिंदू धर्म मे महिलाओं को श्मशान घाट जाना वर्जित क्यों हैं?
  3. हनुमान जी को गदा कैसे मिला था ?

About The Auther –

About the Auther
Author by – Bablu Regar

Hello , Myworldtimes.com  में आपका स्वागत हैं ।
मेरा नाम बबलू रेगर मै राजस्थान , भीलवाड़ा से 50 KM दूर एक छोटे से गांव से हु।
में ब्लॉगिंग करता हूं और  में इंस्टाग्राम पर पोस्ट Create करता हूं  आप हमें यहा पे फॉलो कर सकते हैं।
 मेरे इंस्टाग्राम peges ये हैं-
1. Alone___writer123
2. B4kstudio
3. Health.com123
4. Facts Hindi

Myworldtimes.com वेबसाइट में आप सभी का स्वागत हैं , हम आपके लिए इस वेबसाइट पर हिन्दी मे हेल्थ , टेक्नोलॉजी , रोचक जानकारी और बिजनेस स्किल्स motivational story , Motivational Quotes Phychology Facts , Hindi Stories और आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प जानकारी हर रोज आप तक पहुचाते हैं। ध्यान दे हम अपनी तरफ से आपको myworldtimes.com वेबसाइट पर बेस्ट और बिल्कुल सही जानकारी देने की कोशिश करते हैं , लेकिन फिर भी इस वेबसाइट में दी गई जानकारी 100% सही हैं या नही इस बात की कोई गारंटी नही है।

Thanks

 

Comment

Discover more from My World Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top