भारतीय पुलिस की वर्दी का रंग खाकी ही क्यों होता हैं ?

टाइटेनिक जहाज को आज तक समुद्र से क्यों नही निकाला गया

भारतीय पुलिस की वर्दी का रंग खाकी ही क्यों होता हैं ?

जब आप किसी पुलिस कर्मी को देखते हैं तो आप देखकर ही पहचान जाते है कि ये पुलिसकर्मी हैं या नही , हर कोई पुलिस की वर्दी से उनकी पहचान करता हैं, जिसका रंग खाकी होता हैं।

पुलिस की वर्दी का रंग खाकी ही क्यों होता हैं
भारतीय पुलिस हमारी कानून व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा तैनात रहती हैं। आमतौर पर हम पुलिस की पहचान उनकी वर्दी से करते हैं। परंतु क्या आपने कभी सोचा है कि पुलिस की वर्दी का रंग खाकी ही क्यों होता हैं। कैसे पुलिस वर्दी या यूनिफॉर्म की शुरूआत हुई ?
हर देश मे अपनी ही एक कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस का गठन किया जाता हैं। यह पुलिस ही हैं जिसकी वजह से हम सब चैन की नींद सो पाते हैं कोई भी त्यौहार हो , रात हो या दिन पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा तैनात रहती हैं।
आमतौर पर हम पुलिस की पहचान उनकी वर्दी या यूनिफॉर्म से ही तो करते हैं। पुलिस की खाकी वर्दी उनकी बड़ी पहचान मानी जाती हैं। बस फर्क इतना होता हैं कि कहीं पर इसका रंग थोड़ा हल्का होता है तो कहीं पर थोड़ा गहरा होता हैं। इस वर्दी को दूर से ही देखकर लोग पहचान जाते है कि पुलिस आ रही हैं। परंतु क्या आपने कभी सोचा है कि पुलिस की वर्दी का रंग खाकी ही क्यों होता हैं।             इसको कोई और रंग या कलर क्यों नही दिया गया हैं। आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि पुलिस की वर्दी का रंग खाकी ही क्यों होता हैं।
जब भारत मे ब्रिटिश राज था तब उनकी पुलिस सफेद रंग की वर्दी पहनती थी । परंतु लम्बी ड्यूटी के दौरान यह जल्दी गन्दी हो जाती थी , इस कारण से पुलिसकर्मी भी परेशान थे। कई बार तो उन्होंने गन्दगी को छुपाने के लिए अपनी वर्दी को अलग अलग रंगों में रंगना शुरू कर दिया था। इस प्रकार से उनकी वर्दी विभिन्न रंगों में दिखने लगी थी। इससे परेशान होकर अफसरों ने खाक रंग की डाई तैयार करवाई थी।
खाकी रंग हल्का पीला और भूरे रंग का मिश्रण है। इसलिए उन्होंने चाय की पति का पानी या फिर कॉटन फेब्रिक कलर को डाई की तरह इस्तेमाल किया जिसके कारण उनकी वर्दी खाकी रंग की हो गई थी। खाक का हिंदी में अर्थ होता हैं गद्दी मिट्टी का रंग । इस खाक रंग की डाई लगाने के बाद पुलिस की वर्दी पर धूल मिट्टी , दाग आदि कम दिखेंगे।

पुलिस की वर्दी का रंग खाकी ही क्यों होता हैं
सन 1847 में सर हेरि लम्सडेन अधिकारी तौर पर खाकी रंग की वर्दी को अपनाया और उसी समय से भारतीय पुलिस में खाकी रंग की वर्दी चली आ रही हैं।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो कमेंट में Good या Bed लिखकर जरूर बताएं । क्या हम इसी तरह  आर्टिकल पर पोस्ट हर दिन लाये….?

भारतीय पुलिस की वर्दी पर कंधे के पास रस्सीनुमा चीज क्या होती हैं- Cleck hare

यदि आपके पास hindi में कोई Artical , Inspirational story , Business Idea ,  Education Notes , Helth, Hindi khaniya या Fects जानकारी है तो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल पर सेंड करे !
हमारी ID हैं – babluregar060@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ PUBLISH करेंगे ।
😍 Thanks 🌹

 

About the Auther-

About the Auther
Hello , Myworldtimes.com  में आपका स्वागत हैं ।
मेरा नाम बबलू रेगर मै राजस्थान , भीलवाड़ा से 50 KM दूर एक छोटे से गांव से हु।
में ब्लॉगिंग करता हूं और  में इंस्टाग्राम पर पोस्ट Create करता हूं
मेरे इंस्टाग्राम peges ये हैं-
1. Alone___writer123
2. B4kstudio
3. Health.com123

Myworldtimes.com आप सभी के मार्गदर्शन के लिये बनाया गया है। यहा जीवन और टेक्नोलॉजी के साथ साथ इस मुश्किल भरी जिंदगी में अपने आप को मोटिवेट कैसे रखें और अपनी नॉलेज को इम्प्रूव करें आगे बढ़ने से जुड़ी वो सभी चीजों पर प्रकाश डालने की कोशिश की जाती है जो जीवन को सरल बनाने में लाभकारी है आपका प्यार ही हमे हर दिन कुछ नई जानकारी प्रकाशित करने की प्रेरणा देता हैं।।

Myworldtimes.com वेबसाइट में हिंदी भाषा का उपयोग किया गया है। यहाँ पर वो लोग भी ब्लॉग पढ़ सकते हैं जिसकी इंग्लिश कमजोर है या फिर जिन्हें इंग्लिश नही आती हो । वैसे मुझे भी इंग्लिश नही आती है इसलिए में सभी आर्टिकल हिंदी में लिखता हूँ ।

आखिर क्यों होता हैं पेन के ढक्कन पर छोटा सा छेद ? – Cleck hare

Myworldtimes.com वेबसाइट पर आपको मोटिवेशनल कोट्स , मोटिवेशनल स्टोरी , बिजनेस आईडिया , साइकोलॉजी फेक्ट , महान लोगो की बाते , कम्प्यूटर ज्ञान , एजुकेशन नॉलेज , साइंस नॉलेज , टेक्नोलॉजी ज्ञान , हेल्थ, डेली न्यूज ,हिंदी कहानियां  इन सभी विषयों पर आर्टिकल लिखा जाता है ।

Thanks

Comment

Discover more from My World Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top