आज से 25 साल पहले लोगों की सोच

आज से 25 साल पहले लोगों की सोच –

1. पहले हर कोई बच्चे पैदा करना चाहता था , आज बहुत से लोग बच्चे पैदा करने से डरते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

2. पहले पड़ोसी परिवार एक हिस्सा होते थे , आज हम अपनेपड़ोसियों के लिए अजनबी हैं।

3. पहले लोग किताबें पढ़ना पसंद करते थे , लेकिन अब लोग फेसबुक को अपडेट करना और व्हाट्सएप मैसेज को पढ़ना पसंद करते हैं।

4. पहले अमीर लोग गरीब होने का दिखावा करते थे , अब गरीब लोग अमीर होने का दिखावा करते हैं।

5. पहले शादी करना आसान था लेकिन तलाक मुश्किल , आजकल शादी करना मुश्किल है लेकिन तलाक देना एकदम आसान है।

6. पहले एक ही व्यक्ति अपने पूरे परिवार का भरण – पोषण करने का काम करता था , अब माता – पिता मिलकर भी एक बच्चे की ख्वाहिश पूरी नही कर पाते ।

  • 7. पहले बच्चे अपने माता – पिता और उनके फैसलो का सम्मान करते थे , लेकिन अब माता – पिता को अपने बच्चों के फैसलो का सम्मान करना पड़ता हैं।

 

 

यदि आपके पास hindi में कोई Artical , Inspirational story  या जानकारी है तो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करे !
हमारी ID हैं – babluregar060@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ PUBLISH करेंगे ।
😍 Thanks 🌹

About The Author –


Myworldtimes.com आप सभी के मार्गदर्शन के लिये बनाया गया है। यहा जीवन और टेक्नोलॉजी के साथ साथ इस मुश्किल भरी जिंदगी में अपने आप को मोटिवेट कैसे रखें और अपनी नॉलेज को इम्प्रूव करें आगे बढ़ने से जुड़ी वो सभी चीजों पर प्रकाश डालने की कोशिश की जाती है जो जीवन को सरल बनाने में लाभकारी है आपका प्यार ही हमे हर दिन कुछ नई जानकारी प्रकाशित करने की प्रेरणा देता हैं।।

👍 धन्यवाद 👍

Comment

Discover more from My World Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top